Greater Noida Kisan : ग्रेटर नोएडा में किसानों ने प्राधिकरण को घेरा,नहीं सुनी बात तो दरवाजे किए बंद!
ये तस्वीरें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर की हैं.. जहां 50 गांवो के किसानों का धरना प्रदर्शन पिछले करीबन 119 दिन से जारी है.. लेकिन कल यानी 12 सितंबर को अपनी मांगो को लेकर हजारों की संख्या में किसानों ने पहले से घोषित अपने कार्यक्रम "डेरा डालो घेरा डालो" के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रदर्शन और घेराव किया..v