DM Viral : यहां डीएम साहब ने पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद, JE को सीधे भेजा थाने..
उत्तर प्रदेश के देवरिया में बिजली कनेक्शन देने में लापरवाही बरते जाने पर बरहज तहसील में समाधान दिवस के मौके पर पीड़ित के शिकायत पत्र के आधार पर DM अखण्ड प्रताप सिंह ने विद्युत विभाग के जे.ई.पंकज गुप्ता को पुलिस हिरासत में लेते हुए समाधान दिवस से ही सीधे थाने भेज दिया.. हालांकि जिलाअधिकारी कि इस कार्रवाई से बिजली विभाग के महकमे में हड़कम्प मच गया है..