Azam Khan : दिवाली पर आजम खान को लगा बड़ा झटका..इस बार तो दफ्तर भी नहीं बचा!
इस दिवाली जहां सभी के घर में खुशियों का माहौल है तो वहीं आजम खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है..जो उनके लिए नई मुसीबत लेकर आई..आपको बता दें कि आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की तरफ से संचालित होने वाले रामपुर पब्लिक स्कूल और उनके राजनीतिक कार्यालय का कब्जा प्रशासन ने ले लिया..ये एक्शन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लिया गया..जिस दौरान एडीएम प्रशासन व एडिशनल एसपी रामपुर मौजूद रहे..दोनों ही प्रापर्टीज का कब्जा DIOS को सौंपकर सील कर दिया गया..