Ghosi By Election : अखिलेश यादव ने लगाए एक तीर से दो निशाने, मायावती और बीजेपी की हालत खराब? | Tak Live Video

Ghosi By Election : अखिलेश यादव ने लगाए एक तीर से दो निशाने, मायावती और बीजेपी की हालत खराब?

महज कुछ महीने पहले ही अखिलेश यादव पीडीए फॉर्मूला लेकर आए थे। जब पटना में महागठबंधन तैयार करने की मीटिंग हुई तो अखिलेश यादव ने कहा 80 हराओ बीजेपी हटाओ, वो वहीं नही रुके, उन्होंने कहा कि NDA पर PDA भारी पड़ेगा। लेकिन उस समय इस बात को कुछ खास तवज्जो नहीं दिया गया..