Ghosi जीत के बाद चाचा शिवपाल ने बताया,'OP Rajbhar और Sanjay Nishad ही बन गए थे सपा के स्टार प्रचारक' | Tak Live Video

Ghosi जीत के बाद चाचा शिवपाल ने बताया,'OP Rajbhar और Sanjay Nishad ही बन गए थे सपा के स्टार प्रचारक'

घोसी उपचुनाव जीतने के बाद शिवपाल यादव ने खोले कई राज़, कहा,'पार्टी ने मुझे घोसी में बड़ी जिम्मेदारी थी, जनता में पहले से ही सुधाकर को लेकर उत्साह था, वह संघर्षील था। जब चुनाव शुरू हुआ वहां पर सत्ता पक्ष का दबाव था प्रशासन और जनता दोनो पर ही। हमने सबके साथ मीटिंग की, मैं डीएम एसएसपी से मिला, इस तरह प्रेशर कम करने का काम किया। जनता का मनोबल इससे बढ़ा, तभी जनता ने वोट सपा को दिया'