Kavi Sammelan | सारी दुनिया से दूर हो जाऊं, तेरी आंखों का नूर हो जाऊं | Sarita Sharma | Sahitya Tak
चांद ने भेजी पायल नदी के लिए
है किनारे भी घायल नदी के लिए
पर नदी तो दीवानी समंदर की है
है समंदर भी पागल नदी के लिए... सरिता शर्मा की उम्दा पंक्तियां सुनें सिर्फ़ साहित्य तक पर.