Israel-Palestine War शांति को एक मौका तो दें | Dr Joseph K Thomas की ये किताब कंपा देती है | EP 931 | Tak Live Video

Israel-Palestine War शांति को एक मौका तो दें | Dr Joseph K Thomas की ये किताब कंपा देती है | EP 931

'Israel-Palestine War - Give Peace a Chance' किताब खाड़ी में चल रहे युद्ध को शांति का एक अवसर देने की बात करती है. डॉ जोसेफ के थॉमस ने इस पुस्तक में इजरायल-फ़िलिस्तीन के इतिहास, धर्म, सामरिक और भौगोलिक स्थिति और पर्यावरण की तो चर्चा की ही है, यह भी बताया है कि आखिर क्यों विश्व मानचित्र पर एक पतली सी पट्टी भर की जगह बीच विश्व राजनीति और विश्व शक्तियों के लिए इतना मायने रखती है कि उसे लेकर सालों से संघर्ष जारी है.

डॉ थॉमस बताते हैं कि ये युद्ध ज़मीन के लिए कम बल्कि भावनाओं के लिए अधिक है. फ़िलिस्तीन एक ऐसी जगह है, जहां इतिहास और आस्था उसके हर पत्थर में समाहित है. डॉ थॉमस किताब की शुरुआत विलियम फॉल्कनर के इस अमर वाक्य 'In the Middle East, the past is never dead. It's not even past' अर्थात 'मध्य-पूर्व में अतीत कभी नहीं मरता या हम कह सकते हैं कि उसका कोई अतीत है ही नहीं', से करते हैं. इजरायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष की मार्मिकता को बयां करती यह किताब हमारे समय के सबसे वहशीपने भरे युद्ध को समझने के लिए जरूरी है.


****


आज की किताबः Israel-Palestine War - Give Peace a Chance

लेखक: डॉ जोसेफ के थॉमस

भाषा: अंग्रेज़ी

विधा: नाॅन- फिक्शन

प्रकाशक: इंडी प्रेस

पृष्ठ संख्या: 242

मूल्य: 399


साहित्य तक पर 'बुक कैफे' के 'एक दिन एक किताब' में वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय से सुनिए उपरोक्त पुस्तक की चर्चा.