IPS Meeran Chadha Borwankar | लेडी अफसर को जिला देने में कतराते थे लोग | Interview | Sahitya Tak
मीरां चड्ढा बोरवणकर ने बताया कि पहले लोग हर IPS लेडी अफसर को जिला देने में कतराते थे, इस स्थिति में आज के समय में कितना सुधार आया है? इस पर मीरां चड्ढा ने क्या कुछ कहा. सुनिए यह पूरी चर्चा सिर्फ साहित्य तक पर.