'CWC की मीटिंग में Gehlot-Pilot एक साथ , समाचार एजेंसी में Pilot के कई खुलासे'! | Tak Live Video

'CWC की मीटिंग में Gehlot-Pilot एक साथ , समाचार एजेंसी में Pilot के कई खुलासे'!

Cwc का मेंबर बनने के बाद सचिन पायलट शनिवार को CWC की तेलंगाना में होने वाली बैठक में पहली बार शामिल होंगे। जिसके लिए पायलट गहलोत दोनों सीडब्लूसी की बैठक के लिए तेलंगाना रवाना हो रहे हैं। बैठक का एजेंडा चुनावी राज्यों की रणनीति, लोकसभा चुनावों की रणनीति ,विपक्षी गठबंधन की एकजुटता को आगे ले जाने, और कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी !