Rajasthan Petrol Pump Strike: हड़ताल के बीच तेल डलाने पंजाब चले Shriganganagar के लोग! | Tak Live Video

Rajasthan Petrol Pump Strike: हड़ताल के बीच तेल डलाने पंजाब चले Shriganganagar के लोग!

राजस्थान में पेट्रोलियम एसोसिएशन के सांकेतिक हड़ताल के दौरान सरकार द्वारा मांगे नहीं मांगे जाने के बाद पेट्रालियम एसोसिएशन अनिश्चित हड़ताल पर चली गई है, जिसमें श्रीगंगानगर जिले के 170 पेट्रोल पंप भी शामिल हुए हैं। श्री गंगानगर की बात की जाए तो श्रीगंगानगर की पंजाब सीमा पर गंगानगर से जिले से पेट्रोल और डीजल लेकर आने वालों की संख्या में अब लगातार बढ़ोतरी हो चुकी है। हालांकि पंजाब में पेट्रोल राजस्थान से ₹13 सस्ता है और डीजल ₹9 सस्ता है। इसके चलते पहले भी गंगानगर जिले में लाखों लीटर डीजल और पेट्रोल की रोजाना तस्करी हो रही है। लेकिन जो लोग पंजाब में तेल लेने के लिए लेने के लिए नहीं जा सकते, वह कहीं ना कहीं परेशानी झेलते हुए नजर आए। श्रीगंगानगर जिला पट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि कमेटी के गठन से हम मानने वाले नहीं हैं। कमेटियों का गठन तो हर बार किया जाता है लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाता है। वही गंगानगर से पंजाब तेल लेने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने कहा की रेट कम होने से पंजाब में कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन परेशानी का मुकाबला करना पड़ रहा है। यह सबसे बड़ी दिक्कत है।