जयपुर के दिव्यम विजयवर्गीय की दीवानी है बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही, डांस रियलिटी शो में मचाया धमाल! | Tak Live Video

जयपुर के दिव्यम विजयवर्गीय की दीवानी है बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही, डांस रियलिटी शो में मचाया धमाल!

सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान को अपने स्टेप्स पर डांस करा चुके, डांस रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया सीजन 1 के रनरअप जयपुर के दिव्यम विजयवर्गीय सुर्खियों में है. रनिंग शो में अपने टैलेंट से बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से दो बार किस ले चुके दिव्यम टाइटल के जीतने के बाद पहली बार अपने गृहनगर जयपुर आए जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. डांस रियलिटी शो डांस लिटिल मास्टर्स से अपना सफर शुरू करने वाले दिव्यम ने कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस से डांस का डिप्लोमा किया और कई स्टेज शो में पार्टिसिपेट कर अपने डांस के हुनर को सबके सामने शोकेस किया. वही हिप हॉप इंडिया के बारे में दिव्यम बताया कि यह एक डांस रियलिटी शो है जिसमें पूरे इंडिया से बस 12 बेस्ट डांसर्स को ही सिलेक्ट किया गया था. इस शो में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और एक्ट्रेस नोरा फतेही जज की भूमिका में थे. जब इसके लिए मुझे कॉल करके बताया गया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ क्योंकि एक मंच पर इंडिया के बेस्ट डांसर्स के साथ के कंपीटिशन करना बहुत बड़ी बात थी. अंदर से मैं नर्वस था लेकिन मेरे हौसले बुलंद थे, शो में लगातार अच्छा करता गया और फाइनलिस्ट बना. शो में मैने डांस के साथ साथ रैप भी किया जो सभी को पसंद आया. राजस्थान तक से खास बातचीत में दिव्यम ने नोरा फतेही के साथ वायरल हुए वीडियो के बारे में बताया कि यह मैंने कभी मेरे सपने में भी नहीं सोचा था. मेरी परफॉर्मेंस, आर्ट, स्किल्स और टैलेंट को देखते हुए नोरा ने एक नहीं बल्कि दो बार इस शो में मुझे किस किया. इस घटना के बाद शो के बाकी साथियों ने बोला कि अब तुम ट्रॉफी जीतकर क्या करोगे तुमने तो बड़ा अचीवमेंट प्राप्त कर लिया है. बता दे कि जयपुर के मानसरोवर में रहने वाले दिव्यम विजयवर्गीय कई सारे म्यूजिक वीडियोज के अलावा एड में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर के साथ नजर आ चुके हैं. वही फीफा वर्ल्डकप में नोरा फतेही की डांस परफॉर्मेंस की कोरियोग्राफी दिव्यम ने ही की थी. जल्द ही मूनवॉक टाइटल से इनकी वेबसीरीज भी आने वाली है जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी उसमें भी दिव्यम नजर आएंगे.