नाना पाटेकर वायरल वीडियो: सेल्फी लेने आए फैन को पहले जड़ा थप्पड़ और अब मांग रहे हाथ जोड़कर माफी | Tak Live Video

नाना पाटेकर वायरल वीडियो: सेल्फी लेने आए फैन को पहले जड़ा थप्पड़ और अब मांग रहे हाथ जोड़कर माफी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर का ये वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहे हैं...वायरल हो रहे इस वीडियो में नाना एक फैन को गुस्से में जोरदार एक थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे हैं...नाना का वीडियो इंटरटेन पर आग की तरह फैल गया और अब लगता है कि नाना को अपनी गलती का एहसास हो गया है तभी तो उन्होंने खुद सामने आकर माफी मांगी है...नाना ने सिर्फ माफी ही नहीं मांगी बल्कि उन्होंने उस वक्त का पूरा वाक्य भी बताया.