मध्य प्रदेश चुनाव 2023: अमित शाह बागियों को समझाते रहे पर नहीं माने, बीजेपी को दर्जनभर सीट पर बड़ा नुकसान! | Tak Live Video

मध्य प्रदेश चुनाव 2023: अमित शाह बागियों को समझाते रहे पर नहीं माने, बीजेपी को दर्जनभर सीट पर बड़ा नुकसान!

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और चुनाव मैदान में बीजेपी को सत्ता बरकरार रखने के लिए कांग्रेस के साथ अपने बागियों की चुनौती का भी सामना करना पड़ रहा है। टिकट न मिलने से नाराज नेता लगभग दर्जन भर सीटों पर पार्टी के समीकरण प्रभावित कर सकते हैं। इनमें से कुछ ने तो दूसरे दलों का दामन भी थाम लिया है।