तेलंगाना के चुनाव में कांग्रेस के लिए फिर एक बड़ी गुड न्यूज़!
पांच राज्यों के चुनावी शोर के बीच तेलंगाना में कांग्रेस के लिए फिर एक अच्छी खबर आई है। पूर्व सांसद और अभिनेत्री विजयशांति कांग्रेस में फिर से शामिल हो गई हैं। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे। इसे बीजेपी के लिए झटका और कांग्रेस के लिए बड़ी राहत की खबर माना जा रहा है। BRS की पूर्व सांसद साल 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं लेकिन हाल ही के दिनों में इनका बीजेपी में सब कुछ ठीक सा नहीं चल रहा था। एक्ट्रेस विजयशांति 'लेडी अमिताभ' के नाम से भी मशहूर है।