वोटर लिस्ट से नाम नहीं आया तो बुजुर्ग ने सरपंच को ढंग से पीट दिया ! | MP Tak
घटना Betul के खोमई ग्राम की है.यहां पिटाई हो रही है सरंपच की और पिटाई करने वाला बुजुर्ग उसी के गांव का है. बुजुर्ग नाराज है क्योंकि उसका वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है.