MP में भारी बारिश के चलते हुआ रेल हादसा, बेपटरी हुई ये ट्रेन ! MP Tak
मध्यप्रदेश में बारिश से बुरा हाल है...प्रदेश के कई इलाकों में नदी नाले- उफान पर है..तो वहीं खरगोन के सनावद में तीन दिन से लगातार बारिश के कारण नदी का पानी निचले इलाकों में घुस गया है.. जिसके कारण वहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई.. अचानक इतना पानी आने की वजह से वहा करीब 450 लोग वहां फंस गए.. फंसे लोगों को पुलिस और वही के ग्रामीणों ने मिलकर रेसक्यू किया.