Kailash Vijayvargiya की चुनावी रैली के दौरान हंगामा, कुर्सी लेकर टूट पड़े BJP वाले !|MP Tak
Indore में कैलाश विजयवर्गीय एक चुनावी सभा को संबोधित करने आने वाले थे...लेकिन तभी वहां पर बीजेपी समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई...एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला किया गया...यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा...बाद में वहां पुलिस पहुंची..और हंगामा करने वालों को शांत कराया.