Chambal में फिर दशहत, एक युवक आया और युवती को दबंग अंदाज में ले गया, लोग हाथ पर हाथ रखे खड़े रहे !
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज आया है ग्वालियर से.जहां दिन दहाड़े इस पेट्रोल पंप से एक युवती का अपहरण कर लिया गया.इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग केवल देखते ही रह गए.और अपहरणकर्ता युवती को उठा ले गए.घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों ने एफआईआर दर्ज करा दी है।