अब Narendra Singh Tomar के क्षेत्र के BSP समर्थक स्ट्रांग रूम के बाहर EVM की रखवाली कर रहे हैं ! | Tak Live Video

अब Narendra Singh Tomar के क्षेत्र के BSP समर्थक स्ट्रांग रूम के बाहर EVM की रखवाली कर रहे हैं !

Voting के बाद अब Narendra Singh Tomar के क्षेत्र के BSP और Congress समर्थकों ने स्ट्रांग रुम के बाहर डेरा जमा लिया है.. उनकी माने तो बीजेपी की सरकार होने की वजह से वो प्रशासन पर भरोसा नहीं कर सकते है. कांग्रेस समर्थक ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया है कि रात में प्रशासन कुछ भी खेल कर सकती है.