MP Assembly Election : Dabara से Scindia समर्थक Imarti Devi मुश्किल में फंस गई हैं ! | MP Tak | Tak Live Video

MP Assembly Election : Dabara से Scindia समर्थक Imarti Devi मुश्किल में फंस गई हैं ! | MP Tak

मध्य प्रदेश की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली इमरती देवी एक बार मुश्किल में फंस गई हैं. ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी की भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है. शिकायत में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने अपना नामांकन पत्र में अपना आपराधिक रिकॉर्ड छुपाया है. उन पर सात अपराध दर्ज हैं.