Khargone में BJP के स्थानीय नेताओं में खुशी, जोर शोर से खुले 'मुहब्बत की दुकान' को बंद करा दिया ! |
खरगोन के भगवानपुरा में कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन हो रहा है...भगवान का जयकारा लगाने के साथ इस कार्यालय का उद्घाटन हो गया...लेकिन इस कार्यालय की शिकायत निर्वाचन आयोग में बीजेपी वालों ने कर दी...बीजेपी की माने तो कांग्रेस ने यह ऑफिस ग्राम पंचायत के भवन में खोला है...वो भी बिना अनुमति के...जो आचार सहिंता का उल्लंघन है..बीजेपी नेताओं की माने तो उन्होंने कांग्रेस के इस मोहब्बत की दुकान को निर्वाचन आयोग ने बंद करा दिया है।