कमीशनखोर अधिकारियों पर भड़कते हुए कांग्रेस नेता ने नौजवान सरपंचों को नसीहत, बोले, मैं तो मारता था ! | Tak Live Video

कमीशनखोर अधिकारियों पर भड़कते हुए कांग्रेस नेता ने नौजवान सरपंचों को नसीहत, बोले, मैं तो मारता था !

यादवेंद्र सिंह सतना में सरपंच संघ के धरना प्रदर्शन में पहुंचे थे..और वहां ये बता रहे थे कि जब वो सरपंच थे तो कमीशन नहीं देते थे...बल्कि सीधे मार देते थे.....जब यह वीडियो वायरल हुआ तो यादवेंद्र सिंह ने सफाई दी है..और आरोप लगाया कि आजकल कमीशन लिया जा रहा है...और उन्होंने जो कहा सही कहा..