MP Assembly Election को लेकर कांग्रेस की लिस्ट अभी तक नहीं जारी हुई लेकिन दावेदार कसम खा रहे हैं ! | | Tak Live Video

MP Assembly Election को लेकर कांग्रेस की लिस्ट अभी तक नहीं जारी हुई लेकिन दावेदार कसम खा रहे हैं ! |

सुसनेर विधानसभा में भी कई कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी से टिकट लेने की दावेदारी ठोक रहे है.. 11 कांग्रेस के दावेदार एकजुट होकर शपथ ग्रहण कर रहे है. दावेदारों की माने तो अगर हम मे से किसी को भी पार्टी टिकट देगी तो..सभी लोग मिलकर उसे जीताने का काम करेंगे..