Computer Baba का BJP पर बड़ा हमला, बोले, राम मंदिर BJP की बपौती नहीं है ! | MP Tak
कांग्रेस समथर्क संत ने Computer Baba ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ही गौ माता की सेवा करेगी.वहीं कंप्यूटर बाबा ने दिग्विजय सिंह की जमकर तारीफ की है उन्होंने आगे ये भी कहा कि राम मंदिर का ताला राजीव गांधी ने खुलवाया इसीलिए राम मंदिर बीजेपी की बपौती नहीं है.देखिए खास