Khandwa से 3 बार के MLA जी का कट गया टिकट, स्थानीय जनता के विरोध की वजह से BJP ने नकारा ?| MP Tak
Khandwa में बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा..बीजेपी ने विधायक जी का टिकट इस बार काट दिया.. तो विधायक जी अपने समर्थकों के बीच फफक कर रो पड़े....इस बीच समर्थक विधायक जी के आंसू पोछते रहे.. दरअसल बीजेपी ने अपनी 5वीं लिस्ट में 29 सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए.. कई विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की हुंकार भरी तो.. कई विधायक देंवेद्र वर्मा की तरह बस दर्द बयां करते रह गए. संगठन से सवाल करते रह गए कि.आखिर सर्वे में भी नाम आगे था तो क्यों हमारे साथ ऐसा किया