Loksabha 2024 में Nitish Kumar के कारण पहुंचेगा JDU को नुकसान? समझिए कैसे | Tak Live Video

Loksabha 2024 में Nitish Kumar के कारण पहुंचेगा JDU को नुकसान? समझिए कैसे

क्या नीतीश के वजह से लोकसभा चुनाव में jdu को नुकसान पहुंचेगा...? ये सवाल बिहार की राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार के बयान के बाद से घूम रहे हैं... कहा जा रहा है नीतीश के बड़बोलेपन के कारण जिस तरह से सीएम नीतीश सदन में अपना आपा खोते नजर आए उस वाक्या के बाद से नीतीश के इमेज को एक बड़ा धक्का लगा है...