योगिनी एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है ? जानें महत्व और पूजा विधि | Dr Sripati Tripathi | Astro Tak | Tak Live Video

योगिनी एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है ? जानें महत्व और पूजा विधि | Dr Sripati Tripathi | Astro Tak

Yogini Ekadashi 2024: साल में 24 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं. यह सभी भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन उनकी पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. ऐसे में कुछ लोग निर्जला उपवास भी रखते हैं, जो बेहद कठिन होता है. इस दिन को लेकर मान्यता है कि जो भी एकादशी का व्रत रखता है, उसपर भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. ऐसे में आषाढ़ माह में आने वाली योगिनी एकादशी का महत्व अधिक बढ़ जाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, योगिनी एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है ?..