शनि कुंडली में मकर, कुंभ या मीन राशि में हो तो कौन सा योग बनता है ? | Shailendra Pandey | AstroTak
Panch Mahapurush Yoga: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिनकी जन्मकुण्डली में शनि पहले, चौथे, सातवें अथवा दसवें घर में अपनी राशि मकर या कुंभ में विराजमान होता है. उनकी कुण्डली में पंच महापुरूष योग में शामिल एक शुभ योग बनता है. इस योग को शश योग के नाम से जाना जाता है. यह एक प्रकार का राजयोग है. शनि अगर तुला राशि में भी बैठा हो तब भी यह शुभ योग अपना फल देता है. इसका कारण यह है कि शनि इस राशि में उच्च का होता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि कुंडली में मकर, कुंभ या मीन राशि में हो तो कौन सा योग बनता है ?...