सावन में कौन सा उपाय करने से होगा कालसर्प दोष का निवारण ? | Raajpurohit Madhur Ji | AstroTak
Kalsarp Dosh: भगवान शिव के प्रसन्न होने से इस दोष का कुप्रभाव कम हो जाता है. सावन महीने में ही नागपंचमी का त्योहार आता है. इसदिन तांबे का नाग बनवाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से कालसर्प दोष की शांति होती है. प्रतिदिन शिवलिंग की पूजा के बाद महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भी इस योग का दोष दूर होता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, सावन में कौन सा उपाय करने से कालसर्प दोष का निवारण होगा ?...