देवउठनी एकादशी कब है, जानें साल भर कैसे करें भगवान विष्णु की पूजा | Vinod Bhardwaj | Astro Tak
Dev Uthani Ekadashi 2023: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु और समस्त देव चार महीने के बाद विश्राम से जागते हैं, इसलिए इस दिन जब देव उठते हैं तो उसे देवउठनी एकादशी कहते हैं. सनातन धर्म में देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व है. इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को मनाई जाएगी....आइए ज्योतिर्विद विनोद भारद्वाज जी से छठ पर्व पर जानते हैं कि, देवउठनी एकादशी कब है और साल भर भगवान विष्णु की पूजा कैसे करें...