शनि कब हो जाता है दिग्बली और जानें शनि शुक्र योग क्या है ? | Shailendra Pandey | Astro Tak
Shani Yog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि के 3 शुभ योग बनते हैं व्यक्ति का जीवन कभी भी अभावों में नहीं बीतता है. ऐसे व्यक्ति धनवान बनता चला जाता है. शनि के ये तीन शुभ योग शश योग, सप्तमस्थ योग और शनि शुक्र योगहैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि कब हो जाता है दिग्बली और जानें शनि शुक्र योग क्या है ?...