सावन माह में सोमवार व्रत पर क्या करें और कैसे करें ? | Raajpurohit Madhur Ji | AstroTak
सनातन धर्म में श्रावण मास को भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माना गया है. शास्त्रीय मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है, मृतयोग के समान विपत्ति भी टल जाती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, सावन माह में सोमवार व्रत पर क्या करें और कैसे करें ?...