राहु का आहार-विहार और रोजगार पर क्या होता है प्रभाव ? | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

राहु का आहार-विहार और रोजगार पर क्या होता है प्रभाव ? | Shailendra Pandey | AstroTak

राहु को नवग्रहों में छाया ग्रह कहा जाता है. सूर्य और चन्द्रमा के कटाव बिन्दुओं से इसका निर्माण होता है. सूर्य और चन्द्रमा पर ही जीवन आधारित है अतः इनके कटाव बिन्दु भी काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं. इनका प्रभाव अत्यन्त रहस्यमयी होता है और अक्सर समझ नहीं आता. राहु पूरी तरह से नकारात्मक ग्रह होता है और नुकसान ही पहुंचाता है. ये छाया की तरह हर ग्रह के प्रभाव को कमजोर कर देता है. ये जीवन के जिस भाग पर असर डालता है उसमें विचित्र तरह की समस्या हो जाती है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, राहु का आहार-विहार और रोजगार पर क्या प्रभाव होता है ?...