सावन सोमवार व्रत के क्या हैं विशेष 5 नियम ? | Arvind Shukla | Astro Tak
सनातन धर्म में श्रावण मास को भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माना गया है. शास्त्रीय मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है, मृतयोग के समान विपत्ति भी टल जाती है...आइए ज्योतिर्विद अरविंद शुक्ला जी से जानते हैं कि, सावन सोमवार व्रत के विशेष 5 नियम क्या हैं ?...