सावन के पहले सोमवार पर बन रहे हैं ये 3 खास योग | Prateek Bhatt| Astro Tak
सनातन धर्म में श्रावण मास को भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माना गया है. शास्त्रीय मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है, मृतयोग के समान विपत्ति भी टल जाती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद प्रतीक भट्ट जी से जानते हैं कि, सावन के पहले सोमवार पर कौन से 3 खास योग बन रहे हैं ?...