शिव जी की सालभर की पूजा का फल सावन में मिलता है | Shailendra Pandey | Astro Tak
सनातन धर्म में श्रावण मास को भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माना गया है. शास्त्रीय मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है, मृतयोग के समान विपत्ति भी टल जाती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, सावन में शिव जी की कृपा कैसे बरसेगी और सावन के महीने का महत्व क्या है ?..