उपहार के लेन-देन में ये बरतें सावधानियां | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

उपहार के लेन-देन में ये बरतें सावधानियां | Shailendra Pandey | AstroTak

ज्योतिष के मुताबिक उपहार और दान दोनों ही वस्तुएं लिए और दिए जाते हैं. लेकिन दोनों के उद्देश्य अलग-अलग होते हैं. दान को जहां ग्रह-नक्षत्रों की शांति और पुण्य फल की प्राप्ति के लिए दिया या लिया जाता है, वहीं उपहार का लेन-देन किसी खास खुशी के अवसर पर किया जाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, उपहार के लेन-देन में क्या सावधानियां बरतें...