घर और मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने के नियम । Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

घर और मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने के नियम । Shailendra Pandey | Astro Tak

Sawan 2024- शिवलिंग को शिवजी का निराकार स्वरुप मना जाता है. शिव पूजा में इसकी सर्वाधिक मान्यता है. शिवलिंग में शिव और शक्ति दोनों ही समाहित होते हैं. शिवलिंग कि उपासना करने से दोनों की ही उपासना सम्पूर्ण हो जाती है. पूजने के लिए अलग-अलग प्रकार के शिवलिंग प्रचलित हैं. इनमें स्वयंभू शिवलिंग, नर्मदेश्वर शिवलिंग, जनेउधारी शिवलिंग, सोने-चांदी के शिवलिंग और पारद शिवलिंग...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, घर और मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने के नियम क्या हैं ?...