सावन के दूसरे सोमवार , करें ये खास प्रयोग, भोलेनाथ की मिलेगी कृपा | Astro Tak | Praveen Mishra
सावन के दूसरे सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करें। इस दौरान उन्हें अक्षत, गंध, पुष्प, धूप, दीप, दूध, पंचामृत, बेलपत्र, भांग, धतूरा इत्यादि जरूर अर्पित करें। इसके साथ पंचामृत से अभिषेक करते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का निरंतर जाप करते रहें......तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, सावन के दूसरे सोमवार , करें ये खास प्रयोग, भोलेनाथ की मिलेगी कृपा..