राशिनुसार शिव जी को करें अर्पित सोया भाग्य जाग उठेगा | Shailendra Pandey | AstroTak
सनातन धर्म में श्रावण मास को भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माना गया है। शास्त्रीय मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है, मृतयोग के समान विपत्ति भी टल जाती है.....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, राशिनुसार शिव जी को करें अर्पित सोया भाग्य जाग उठेगा..