छठ पर्व पर जानें जो लोग छठ व्रत नहीं कर रहे हैं वो क्या करें | Vinod Bhardwaj | Astro Tak
Chhath Puja date 2023: छठ पूजा का त्योहार देश-विदेश तक मनाया जाता है. खासकर भारत के पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में महापर्व छठ की धूम देखने को मिलती है. इसमें भगवान सूर्यदेव की अराधना की जाती है. साल में दो बार छठ का त्योहार मनाया जाता है. पहला चैत्र शुक्ल षष्ठी को और दूसरा कार्तिक माह की शुक्ल षष्ठी को. यह पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है, जिसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है.सुख-सौभाग्य, समृद्धि, संतान और सुखी जीवन की कामना के लिए छठ पूजा की जाती है...छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. इसके बाद खरना, अर्घ्य और पारण किया जाता है...छठ पूजा बिहार,यूपी और पूर्वांचल का अहम पर्व है...आइए ज्योतिर्विद विनोद भारद्वाज जी से छठ पर्व पर जानते हैं कि, जो लोग छठ व्रत नहीं कर रहे हैं वो क्या करें...