इस विधि से करें मंगला गौरी व्रत में पूजा तो हर मनोकामना होगी पूरी | Raajpurohit Madhur Ji | Astro Tak
Mangla Gauri Vrat 2024: सावन माह की शुरुआत होने के एक दिन बाद मंगला गौरी व्रत की भी शुरुआत हो जाएगी. सोमवार को जहां सावन सोमवार का व्रत रखा जाएगा, तो वहीं इसके अगले दिन यानी मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाएगा. यह व्रत महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए, तो कुंवारी युवतियां अच्छे वर की कामना के लिए करती हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, किस विधि से मंगला गौरी व्रत में पूजा करें जिससे हर मनोकामना पूरी हो ?..