राशिनुसार जानें घर में धन रखने का स्थान किस दिशा में बनवाएं | Shailendra Pandey | AstroTak
हम सभी लोग विपत्ति के समय के लिए अपने घरों में थोड़ा बहुत धन तो इकट्ठा करके रखते हैं. इस धन को लोग बहुत संभाल कर रखते हैं और यह कामना करते हैं कि उनका धन दिनों दिन बढ़ता रहे. जीवन में जिस तरह से सही दिशा में कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है, उसी प्रकार सही दिशा में बनी चीजें आपकी सुख-समृद्धि का कारण बन सकती हैं